टॉर्च व दीया जलाकर कोरोना वायरस से लड़ाई का समर्थन किया जनपद के लोगों ने

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की अपील पर जनपद सुल्तानपुर की जनता ने आज रात्रि 9 बजे  अपने घरों की लाइट बुझा कर एवं लक्ष्मण रेखा का पालन करते हुए दीए जलाएं और घरों के बाहर निकल कर दिवाली की तरह पूरा घर रोशन किया और शंख बजाकर माँ भारती की आराधना की ।


             जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों में भी पूरे घरों की लाइटें बुझा दी गई और मोमबत्ती, दीया व टॉर्च जलाकर पूरे इलाके को रोशन किया गया। दीवाली की तरह लोगो ने जमकर पटाखे फोड़े।


        इस दौरान देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर जिलाधिकारी  सी0 इंदुमती अपनी पुत्री के साथ अपने आवास पर दिए व मोमबत्ती जलायी , वहीं पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों  ने भी  टॉर्च व दिए तथा मोमबत्तियां जलाकर कोरोना वायरस से लड़ाई का पूर्ण समर्थन किया।