'इस समय एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने वाली सरकार है: बेसिक शिक्षा मंत्री

सुलतानपुर। 'हिन्दू शरणार्थियों का दर्द वर्तमान सरकार से पहले किसी सरकार ने नहीं समझा । इस समय राष्ट्रवादी आकांक्षाओं की पूर्ति हो रही है ।इसके लिए केन्द्र सरकार बधाई की पात्र है ।'
 यह बातें अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती ने कहीं । 
वे माय होम इंडिया द्वारा राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित राष्ट्रहित में बढ़ते कदम विषयक संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे । 
 स्वामी जीतेंद्रानंद ने कहा कि 'भारत सरकार या तो जम्मू कश्मीर की खाली रखी गई अट्ठाइस सीटों का चुनाव करवाये या पीओके पर कब्जा करे । देश में छिपी राष्ट्रद्रोह की जड़ों को अब पहचानना ही होगा ।'
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.सतीश द्विवेदी ने कहा  'इस समय एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने वाली सरकार है । यह किसी का तुष्टीकरण नहीं बल्कि सबका पुष्टिकरण करने वाली सरकार है । राष्ट्र का सम्पूर्ण विकास राष्ट्रीय विचार वाला व्यक्ति ही कर सकता है ।'
उन्होंने कहा कि 'हम गांधी जी के सपनों को पूरा करने का काम कर रहे हैं और गांधी जी के नाम पर राजनीति करने वाले लोग उसका विरोध कर रहे हैं । यह कुत्सित विचार अब खत्म होना चाहिए । देश के मुख्य विपक्षी दल ने इस समय जिस तरह से अलगाववादी ताकतों का साथ दिया है वह देश के लिए खतरनाक संकेत है ।'
समारोह का कुशल संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा साहित्यकार व राणा प्रताप पी.जी.कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि'ने और अध्यक्षता डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ . विजय प्रताप सिंह ने किया । विषय प्रवर्तन और स्वागत के . एन.आई के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ . राम नयन सिंह ने किया ।
इस अवसर पर विधायक सूर्यभान सिंह , नगरपालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल , डा.राधेश्याम सिंह , डॉ.विनोद सिंह , डॉ .जे.पी.सिंह , डॉ .ए.के.सिंह , डॉ . आर .ए.वर्मा , आलोक रंजन सिंह , अभिषेक सिंह , प्रीति प्रकाश , सरस प्रकाश सिंह समेत अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे ।