टैफे रबी की कटाई हेतु ट्रैक्टर एवं संबंधित कृषि उपकरण कृषकों को 3 माह हेतु निःशुल्क उपलब्ध कराएगा

लखनऊ:4 अप्रैल, 2020
प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि डॉ0 देवेश चतुर्वेदी ने बताया की टैफे द्वारा सीएमआर के अंतर्गत प्रस्ताव दिया गया है कि उनके ट्रैक्टर व उनसे संबंधित कृषि उपकरणों की सेवाएं कृषकों को रबी की कटाई हेतु निशुल्क 3 माह तक उपलब्ध कराएंगे। इस संबंध में कंपनी के कार्मिक विभिन्न जनपदों में उप निदेशक कृषि से संपर्क करेंगे।
        श्री चतुर्वेदी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपदों का कृषि विभाग इस संबंध में जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए कंपनी के कार्मिकों को यथा-आवश्यक अनुमति उपलब्ध कराएंगे, जिससे कंपनी कृषकों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करा सके। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था में शासन या उसकी एजेंसी पर कोई व्यय भार नहीं होगा।