स्व. सजन लाल कसौधन परिवार ने राशन सामग्री किट बांटा

सुलतानपुर । राइन नगर वार्ड में नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अजय जायसवाल की उपस्थिति में राशन सामाग्री किट जरूरतमंदो को बांटा गया। इस अवसर पर वैश्य रत्न स्व. सजन लाल कसौधन परिवार के सारथी कसौधन, श्रीमती विजयलक्ष्मी कसौधन, सीमा कसौधन, वात्सल्य कसौधन, मुकुल कसौधन आदि मौजूद रहे ।