सोशल डिस्टेन्स के सम्बंध मे एसपी ने लोगों को जागरूक किया

सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान जनपद के सीमाओं की चेकिंग की पुलिस अधीक्षक ने जनपद में  भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया तथा आम नागरिकगण से भी अपील की गयी  कि अपने घरों में रहे अनावश्यक घरो से बाहन न निकले आवश्यक कार्य हो तभी घरो से निकले  व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। कही पर भी भीड़ न लगाये सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना-लम्भुआ क्षेत्र में  अनावश्यक घूम रहे 06 व्यक्तियों को पकड़ कर लम्भुआ कोतवाली भेजा गया। जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया व थाना लम्भुआ क्षेत्र के प्राथमिक विद्य़ालय घाटमपुर में बने केरेन्टाइऩ सेन्टर का निरीक्षण किया गया लोगो हालचाल लिया गया व भोजन आदि की व्यवस्था को देखा गया । कोरेन्टाइन में रह रहे लोगो को  सोशल डिस्टेन्स के सम्बंध मे जागरुक किया गया ।