समाचार पत्र वितरकों को खाद्य सामग्री वितरित

सुल्तानपुर नगर की स्वयंसेवी संस्थाएं  समाज के हर तबके के लिए काम कर रही हैं  ऐसे में  ऐसे समाजसेवी जिन्होंने  घर-घर अखबार पहुंचाने वाले लोगों के बारे में सोचा जो अति निर्धन और गरीब तबके के लोग हैं यह लोग घर-घर अखबार पहुंचा कर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं  नगर के के मोहल्ले      ओम नगर निवासी समाज सेवी सी पी शर्मा द्वारा आज सुल्तानपुर शहर के (51) अख़बार वितरकों को राशन(आटा, दाल, चावल,तेल, मसाला, नमक) वितरित किया इस पुनीत कार्य के लिए मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के संयोजक विजय पांडे व सह संयोजक सत्य प्रकाश गुप्ता एवं मान्यता प्राप्त समिति के सभी सदस्यों की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामना श्री शर्मा इसी तरह समाज सेवा के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन आगे बढ़कर हर तबके के लोगों की मदद करते रहें