सुल्तानपुर कोरोना की महामारी से लड़ रहे योद्धाओं को भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय सांसद मेनका संजय गांधी व पूर्व मंत्री विनोद सिंह के सौजन्य से दिनेश दुबे उप संपादक की पहल पर सुल्तानपुर नगर के समाचार पत्र विक्रेताओं को सांसद प्रतिनिधि के कर कमलों द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के आवाहन पर नमो किट वितरित किया गया बुधवार की भोर में सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रणजीत सिंह समाचार पत्र के एजेंसी संचालकों के पास गाड़ी में लेकर नमो किट पहुंचे वहां पर पहले से मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के प्रदेश संयोजक व दैनिक हिंदुस्तान के उप संपादक दिनेश दुबे की उपस्थिति में उपस्थित सभी समाचार पत्र विक्रेताओं को नमो किट वितरित किया गया रणजीत सिंह ने बताया कि ऐसे समय में समाचार पत्र विक्रेता भोर में ही अखबार के माध्यम से अपना रोजी रोटी करते हैं ऐसे लोगों को भी सहायता मिलनी चाहिए ऐसा हम सबकी प्रिय सांसद मेनका गांधी की इच्छा थी जिसे हम लोग आज यहां पर नमो के देकर पूरा कर रहे हैं दिनेश दुबे ने कहा कि घर-घर अखबार पहुंचाने वाले लोग भुखमरी की कगार पर हैं कितने लोगों ने तो अखबार बांटना ही बंद कर दिया ऐसे में इन लोगों को खाद्य सामग्री की सहायता बहुत ही आवश्यक हो गई थी सांसद मेनका गांधी व विनोद सिंह के सहयोग से आज यह कार्य संपन्न हुआ इसके लिए हम मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की तरफ से अपनी सांसद व पूर्व मंत्री विनोद सिंह को बधाई देते हैं
समाचार पत्र विक्रेताओं को मिला नमो किट