सुलतानपुर।
लॉक डाउन के दौरान गरीबो,असहायों तथा रोज कमाने -खाने वाले लोगो की असुविधा को देखते हुए सामाजिक संस्था आज़ाद समाज सेवा समिति की ओर से उनके मदद में खाद्य पदार्थों के वितरण का अभियान आज 9 अप्रैल को भी निरन्तर जारी रहा।इसी क्रम में आज संस्था के संरक्षक एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह व संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में संस्था पदाधिकारीयो द्वारा बस स्टेशन स्थित शहीद चन्द्र शेखर आज़ाद पार्क के पास समाचार पत्रों को वितरण करने वाले जरूरतमंद 25 लोगों को व गोराबारिक में 40 कुल 65 परिवारों को दैनिक उपयोग की सामग्री दाल, चावल,आटा, आलू,सरसो का तेल एक बोतल,टाटा नमक, तथा मासाले आदि प्रत्येक परिवार को लगभग 17 किलो राशन सामग्री वितरित की गई।इस अवसर पर एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान गरीब व्यक्ति जो प्रतिदिन कमाता और खाता है उसके जीविकोपार्जन की उपन्न समस्या उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए आज़ाद समाज सेवा समिति जैसी अन्य संस्थाओं व लोगो का छोटा-छोटा सहयोग भी मील का पत्थर साबित होगा। सम्भ्रांत लोगो को ऐसे जनहित के कार्यो में बढ़ चढ़कर सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ,महामंत्री सराफत खान ,प्रवक्ता निजाम खान,सचिव मक़सूद अंसारी, शैलेश वर्मा,सुरेश सोनी,अरविंद यादव,वसीम राजा,आदर्श सिंह सुफियान आदि लोगो का अभूतपूर्व सहयोग रहा।