सुलतानपुर। सामाजिक संस्था आज़ाद समाज सेवा समिति द्वारा लॉक डाउन के दौरान गरीबो ,असहायों को रोजमर्रा की भोजन इत्यादि की आ रही असुविधा को देखते आज अमहट में 14 ,गोराबारिक में 22,बंगलवा पर12,बहादुरपुर रोड पर 15 तथा पलटू का पुरवा आदर्श नगर में 35 कुल 98 परिवारों को उनके भरण -पोषण हेतु एक बोरी में 5किलो चावल,5 किलो आटा,2 किलो अरहर की दाल,3 किलो आलू,आधा लीटर सरसो तेल की बोतल,1 किलो टाटा नमक व मसाले आदि को पैक कर संस्था संरक्षक एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में वितरित किया गया।इस अवसर पर एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज लॉक डाउन के दौरान रोज खाने कमाने वाले लोगो की दिक्कतों को देखते हुए उनके भरण -पोषण की जिम्मेदारी हम सबकी बनती है।मैं अपनी संस्था आज़ाद समाज सेवा समिति के साथियों को ऐसे सराहनीय कार्य हेतु साधुवाद देता हूँ और जनपदवासियों को आश्वस्त करता हूँ कि जब तक हम और हमारी संस्था में कुछ दम बचा रहेगा हम समाज के लिए इसी प्रकार संकट के खत्म होने तक निरन्तर सामग्री वितरित करते हुए समर्पित रहेंगे । इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ,महामंत्री सराफत खान,प्रवक्ता निजाम खान,सचिव शैलेष वर्मा,मक़सूद अंसारी,अरविंद यादव,राधेश्याम भारद्वाज, सुरेश सोनी,रियासत अली,मोईद अहमद ,वसीम अहम्द राजा,मसूद अली,आदर्श सिंह ,सुफियान खान,मोहम्मद यूनुस, रंजीत सिंह,इमरान खान,मंथन श्रीवास्तव आदि लोगो कार्य को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
सामाजिक संस्था के लोग गरीबों को वितरित कर रहे हैं खाद्य सामग्री