सुलतानपुर।नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारी/उ0नि0 द्वारा पुलिस बल के साथ अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया तथा थाना क्षेत्रों मे आम नागरिकगण से भी अपील की जा रही है कि अपने घरों से बाहर न निकले आवश्यक कार्य हो तभी घरो से निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। कही पर भी भीड़ न लगाये सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे व जनपद की सीमाओं पर चेकिंग कर आने जाने वाले लोगो की चेकिंग की गयी तथा लाकडाउन का पूर्णतयां अनुपालन कराया ।
पुलिस ने लोगों से की अपील लॉक डाउन का पालन करें