पुलिस कर्मियों का सम्मान किया समाजसेवियों ने

सुलतानपुर। जिले के नमक मंडी स्थित पूर्व चेयरमैन व जिला उपाध्यक्ष भाजापा प्रवीण अग्रवाल के आवास पर कोरोनावायरस से लड़ने वाले शख्सियत का सम्मान हुआ। इस मौके पर सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला, नगर कोतवाल ओम वीर सिंह,उपनिरीक्षक चित्रा सिंह  ,प्रभाकांत तिवारी,दर्जनों सिपाहीआदि का सम्मान हुआ।
 24 घंटे ड्यूटी दे रहे जिले के पुलिस कर्मियों का सम्मान स्थानीय नागरिकों ने भी किया। इस मौके पर भाजपाके क्षेत्रीय मंत्री दिनेश चौरसिया भी मौजूद रहे ।वरिष्ठ नेता निसार अहमद गुड्डू ने भी पुलिस कर्मियों का माला पहनाकर स्वागत किया ।सभी पुलिसकर्मियों को अंग वस्त्र दिया गया। इस कार्यक्रम के बाबा अंबेडकर के चित्र पर माला पहनाकर नमन किया गया। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों का भी सम्मान किया गया।