फायरिंग में दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया

सुलतानपुर। पुलिस ने अवगत कराया कि गणेश यादव निवासी-सरायअचलपुर, के द्वारा आज दिनांक-12.04.2020 को थाने पर आकर सूचना दी गयी  कि उसके चचेर भाई शिव प्रसाद पुत्र पारसनाथ यादव उम्र-33 वर्ष से गली में मिट्टी डालने को लेकर दो दिन पहले विवाद हुआ था। जिसमें शिव प्रसाद यादव ने धमकी दी थी कि मै तुम्हे और तुम्हारे लड़को को देख लूँगा। आज लगभग 11.30AM  बजे के आसपास विनोद यादव पुत्र गणेश यादव अपने चचेरे भाई भूपेन्द्र यादव पुत्र रंजीत यादव के साथ किराना की दुकान पर सामान लेने गये थे जहाँ पर शिवप्रसाद की सह पर गाँव के अंकित ,रोहन व शुभम् और सुशील के द्वारा आकर विनोद यादव व भूपेन्द्र यादव से विवाद करने लगे। इस विवाद के दौरान फायरिंग हुई जिसमें अंकित द्वारा विनोद के उपर फायरिंग की गयी। विनोद यादव घायल हुआ जिसे अस्पताल दाखिल किया गया। जहाँ से उसे ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया। पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध तहरीर प्राप्त हुई है। जिसमें से दो को गिरफ्तार कर पूछंताछ की जा रही है। शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमे रवाना है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है