सुलतानपुर।यूपी 112 ने किया सराहनीय कार्य
घटना स्थल-सराय बग्गी, थाना-हलियापुर ।
कृत कार्यवाही- कॉलर ने फोन द्वारा बताया कि उनकी पत्नी शकुंतला यादव पत्नी महेश कुमार यादव निवासी सराय बग्गा थाना हलियापुर को जहरीले सांप ने काट लिया है तत्काल डॉक्टर की आवश्यकता है। पीआरबी 2845 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर से महिला को लाकर सीएचसी बल्दीराय में एडमिट किया गया जिससे महिला की जान बच सकी।