सुल्तानपुर। वैश्विक वायरस कोरोना ने जहाँ जनमानस को भयभीत कर रखा है और लोग घरों तक ही सीमित होने को विवश हो गए है , ऐसे में कुछ राष्ट्र एवं मानव प्रेमी ऐसे भी है जो नर सेवा को उमड़ पड़े है। मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड सुल्तानपुर अब अधिकारों नहीं कर्तव्यों के प्रति समर्पित हो पड़ा है, लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी अनवरत ग़रीबजनों को आहार पैकेट मुहैया करा रहा है ।इस मिशन को सफलता पूर्वक संचालित करने में मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड के डीजी डॉ संतोष सिंह अंश , प्रभारी शैलेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष लालमणि यादव, उपाध्यक्ष संजय शुक्ला , महामंत्री कुलदीप गुप्ता, दूबेपुर ब्लाक अध्यक्ष संजय कुमार निरन्तर समर्पित भाव से लगे हुये है। मानवाधिकार के डीजी डॉ संतोष अंश ने कहा यह नागरिकों के अधिकारों का वक़्त नहीं वरन मानवता के प्रति कर्तव्यों की बेला आ गयी है, अगली पहल में सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट देकर उनको सम्मानित किया जाएगा। वार्डवार आहार वितरण के क्रम में ही शास्त्रीनगर वार्ड में सभासद अजय सिंह के साथ चिन्हित जरूरतमन्दों तथा सरस्वती विद्या मंदिर में बिहार के ठहरे मजदूरों को आहार पैकेट सुरक्षित तरीके से वितरित किया गया। यहाँ सहयोग में अरविंद सिंह,श्यामलाल यादव,, जवाहिर शर्मा, रोहित ,दिनेश आदि उपस्थिति रहे।
मानव अधिकारों नहीं अब कर्तव्यों की बेला -अंश