मानव अधिकार कंजर्वेशन ने किया लाक डाउन के दौरान सेवा कार्य


सुलतानपुर। मानव अधिकार कंजर्वेशन संस्था ने जरूरतमंदो के बीच राशन पैकेट का वितरण किया। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के निर्देश पर जिला महासचिव सारथी कसौधन ने नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अजय जायसवाल की उपस्थिति में जरूरतमंदो के बीच राशन पैकेट बांटा ।


कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न संकट इस घड़ी में मानव अधिकार कंजर्वेशन संस्था अपने दायित्वों का निर्वहन यथाशक्ति पूरी सजगता से कर रही है। जिला महासचिव सारथी कसौधन ने बताया कि इसके पूर्व आम जनता में मास्क वितरण व लाक डाउन की वजह से फंसे मुसाफिरों को लंच पैकेट दिया गया था।


इस सेवा कार्य में बृजेश खत्री, पवन अनमोल, अमित जायसवाल, इलियास खान, विनोद लोहिया, डा पवन पांडेय,सुरेश सोनी, मुकेश बरनवाल, अंजनी जायसवाल, संगम लाल मोदनवाल आदि का सहयोग रहा।