सुलतानपुर । आज दिनांक 10 अप्रैल शुक्रवार को मानवाधिकार कन्जर्वेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के निर्देश पर जिला महासचिव सारथी कसौधन के नेतृत्व में सुलतानपुर के पूरे मितई का पुरवा, अमहट में लगभग 50 जरूरतमंदो के बीच राशन पैकेट बांटा गया ।
इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अजय जायसवाल, बृजेश खत्री, डा संतोष पाठक, पवन कसौधन, संगमलाल मोदनवाल,सरदार महेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे ।
मानव अधिकार कंजर्वेशन के सदस्यों ने बांटा जरूरतमंदो को राशन पैकेट