लॉकडाउन के 18वें दिन भी जारी रहा पूर्वमंत्री विनोद सिंह का अभियान

सुलतानपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिनों के लॉक डाउन के आह्वान का आज 18वां दिन है। इन 18 दिनों में भाजपा नेता और पूर्वमंत्री विनोद सिंह का लोगों की मदद करने का सिलसिला लगातार जारी है। आज उनकी बेटी पलक सिंह और प्रतिनिधि राजेश पांडेय ने जिले के पूर्वी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान कादीपुर, दोस्तपुर,अखंड नगर और करौंदीकला ब्लाक के दर्जनों गांव का दौरा किया। इस दौरान इन गांव के ग्राम प्रधान,पूर्व प्रधान,सम्भ्रांत लोगों, और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों मास्क,सेनेटाइजर और डेटॉल साबुन का वितरण किया। इसके पहले कल शुक्रवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा को करीब 500 मास्क, और लम्भुआ क्षेत्र से आये लोगों को 1800 मास्क और 200 शीशी सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया था। इस दौरान पलक ने लोगों से अपील की इसे ऐसे लोगों तक पहुंचाया जाए  जो गरीब और जरूरतमंद हैं और जिसे वास्तव में इसकी जरूरत है। उन्होने कहा कि उनकी कोशिश होगी वे सबकी मदद करें और जहां तक हो पाता है वे और उनका परिवार लोगों की मदद कर रहा है। उन्होंने अपील की लोग घर में रहें, और केवल घर में रहें। ताकि इस कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके और अपने जिले को कोविड 19 नामक इस वैश्विक बीमारी से सुरक्षित किया जा सके।