सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में नगर कोतवाल द्वारा अभियान चलाकर कोरोना महामारी के चलते धारा 144 सीआरपीसी व लाकडाऊन उल्लघंन करने वालो व जुआ खेलने वालो की तलाश की गयी जिसके अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन में उ0नि0 सच्चिदानन्द पाठक, उ0नि0 एन0बी0सिंह, उ0नि0 राम किशोर रावत एवं हमराही पुलिस बल की सक्रियता से धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन व जुआ खेलने वाले अभि0गण 1. गुड्डू उर्फ मोहम्मद इशरार पुत्र मुधा नि0 383 आजाद नगर दरियापुर थाना को0नगर सुलतानपुर 2. शेरू उर्फ मो0 युशुफ पुत्र पीर मोहम्मद नि0 आजाद नगर थाना को0नगर सुलानपुर 3. मो0 अली पुत्र स्व0 मोहम्मद स्माइल नि0 1507 शास्त्रीनगर थाना को0नगर सुलतानपुर 4. कलाम हसन पुत्र स्व0 चांद नि0 गन्दानाला थाना को0नगर सुलतानपुर 5. मो0 आऱिफ पुत्र मो0 शफीक नि0 223 आजाद नगर दरियापुर थाना को0नगर सुलतानपुर को दिनांक 07.04.2020 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के पास से 5500 रू0 माल फड़ व 1840 रू0 जामा तलाशी व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद हुआ । जिसके संबन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 300/20 धारा 13 जुआ अधिनियम व 188/269 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम व पता अभियुक्त -
1. गुड्डू उर्फ मोहम्मद इशरार पुत्र मुधा नि0 383 आजाद नगर दरियापुर थाना को0नगर सुलतानपुर उम्र 29 वर्ष
2. शेरू उर्फ मो0 युशुफ पुत्र पीर मोहम्मद नि0 आजाद नगर थाना को0नगर सुलानपुर उम्र 36 वर्ष
3. मो0 अली पुत्र स्व0 मोहम्मद स्माइल नि0 1507 शास्त्रीनगर थाना को0नगर सुलतानपुर उम्र 48 वर्ष
4. कलाम हसन पुत्र स्व0 चांद नि0 गन्दानाला थाना को0नगर सुलतानपुर उम्र 22 वर्ष
5. मो0 आऱिफ पुत्र मो0 शफीक नि0 223 आजाद नगर दरियापुर थाना को0नगर सुलतानपुर उम्र 52 वर्ष
बरामदगी -
1. 5500 रू0 माल फड़ व 1840 रू0 नगद जामा तलाशी मे व 52 अदद ताश के पत्ते ।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय –
1. निर्माणाधीन मकान के आड़े राइन नगर मोड़ के पास दिनांक 7.4.2020 समय 23.45 बजे ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः
1. उ0नि0 सच्चिदानन्द पाठक
2. उ0नि0 एन0बी0 सिंह
3. उ0नि0 राम किशोर रावत
4. का0 धर्मेश कुमार
5. का0 विकाश
6. का0 चन्दन पासी