गोमती मित्रों का सफल रहा प्रण,२१ वें दिन तक चला भोजन वितरण

सुलतानपुर।लॉक डाउन का प्रथम चरण १४ अप्रैल को समाप्त हुआ और गोमती मित्रों का वह संकल्प भी सफलतापूर्वक पूरा हुआ की पूर्ण अवधि तक जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के तीमारदारों,नगर के व्यस्ततम चौराहों पर सेवा दे रहे सुरक्षाकर्मियों,स्वच्छता कर्मियों एवं आते-जाते राहगीरों को भोजन वितरण किया जाएगा, संकल्प पूर्ण होने की स्थिति में भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर ना केवल गोमती मित्रों का उत्साहवर्धन किया बल्कि उन्हें इस बात का अहसास भी कराया कि सुल्तानपुर जनपद वासियों को गोमती मित्रों पर गर्व है,सभी को अपने कार्य की महत्ता का भी एहसास हुआ, भोजन वितरण डॉ सुधाकर सिंह,रतन कसौंधन,मदन सिंह,संतकुमार, अजय प्रताप सिंह,राजेश पाठक,अनुज,दाऊजी,अजीत,सनी,महेश,संतोष,संदीप चौधरी,रवि,वासु,श्याम,अभय आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।।