गोमती मित्रों का संकल्प अटल, बैठेंगे न जब तक है बल

सुलतानपुर।लॉक डाउन का २३ वां दिन और  निर्विघ्न रूप से भोजन उन सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास जो इस वक़्त परेशानी में है और उन्हें बस अपनों से ही उम्मीद है,जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के तीमारदारों,नगर क्षेत्र में सेवा दे रहे सुरक्षाकर्मियों, चिकित्सा कर्मियों,स्वच्छता कर्मियों,आते-जाते राहगीरों तक नियमित पहुंचना गोमती मित्र अपना कर्तव्य समझते हैं,,२३ वें दिन सुल्तानपुर जनपद का एक ऐसा व्यक्तित्व जिसने कभी दलों की नहीं दिलों की राजनीति ही की हो मा.शैलेंद्र प्रताप सिंह(सदस्य वि.प.) भी गोमती मित्रों को आशीर्वाद देने पहुंचे ,भोजन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉ.सुधाकर सिंह,रूद्र प्रताप सिंह मदन,रमेश माहेश्वरी,ओमप्रकाश कसौंधन,श्रीमती राजलक्ष्मी उपाध्याय,श्रीमती सरिता सेठ, श्रीमती सोनी कसौधन,श्रीमती लक्ष्मी सोनी,अजय वर्मा,दाऊजी, अभिषेक,राजमणि मिश्रा,विनय सिंह,अनुज, सनी,महेश,वासु,अभय,रवि,श्याम,विक्रम,शुभम आदि।।