सुलतानपुर। गोमती मित्र मंडल का भोजन वितरण कार्यक्रम २० वें दिन भी बदस्तूर जारी रहा,जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को भोजन वितरण किया गया,साथ ही नगर क्षेत्र के चौराहों पर सुरक्षाकर्मियों,स्वच्छता कर्मियों,चिकित्सा कर्मियों या आने जाने वाले राहगीरों को जिन्हें भी भोजन की जरूरत थी उन्हें भोजन वितरित किया गया,जैसा कि नगरवासी जानते हैं गोमती मित्रों का यह कार्यक्रम लॉक डाउन खुलने तक अनवरत जारी रहेगा,वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी प्रवीण अग्रहरि भी गोमती मित्रों के बीच उपस्थित रहे, भोजन वितरण कार्यक्रम संरक्षक डॉ सुधाकर सिंह,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,राजेश पाठक, अजय प्रताप सिंह,ओमप्रकाश कसौंधन,श्रीमती श्रृंखला जयसवाल,श्रीमती सीमा सिंह राजपूत,श्रीमती संतोष कसौधान, दाऊजी,अभिषेक,महेश,राजमणि मिश्रा,संतोष,अनुज,सनी,वासु अभय,आदि की मौजूदगी में संपन्न हुआ।।
गोमती मित्र और सीता रसोई, भूखा जनपद में केउ न सोई