सुलतानपुर।भदैया । कोतवाली देहात के सराय अचल गांव में दिनदहाड़े गोली चलने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई गोली लगने से घायल युवक को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर के लिए रिफर किया गया है । कोतवाली देहात अंतर्गत सराय अचल गांव निवासी विनोद कुमार यादव 25 वर्ष पुत्र गणेश यादव रविवार को घर से सामान खरीदने के लिए गांव के किराने की दुकान पर गया हुआ था जहां पहले से ही बैठे कुछ लोगों से उसकी कहासुनी होने लगी । बातचीत बढने पर बदमाशों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया । चार गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा । इसकी जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए युवक को ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया । घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ ने लम्भुआ ने युवक से मामले की पूछताछ किया । गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनात किया गया है । ग्रामीणों के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है ।
गोली लगने से घायल युवक को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर के लिए रिफर