देश और समाज को इसी सहयोग की आवश्यकता है

सुल्तानपुर ।जनपद के गभड़िया स्थित पुराने शालीमार विवाह घर रिजवान अहमद पप्पू के संयोजन में उप -जिलाधिकारी सदर रामजी  लाल ने जिले के दो दर्जन प्रधान ,बी डी सी तथा समाजसेवी यो के माध्यम से जनपदवासियों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए 4000 मास्क वितरित किया।रिजवान पप्पू ने बताया कि अभी तक 40 हजार मास्क जरूरतमंदों को बांटा जा चुका और अभी तैयार हो रहे है जैसे जैसे तैयार होते रहेंगे गांव शहर सभी जगह पहुचाने का प्रयत्न करूंगा जिससे कोई वंचित न रह जाये।एस डी एम रामजी लाल ने सराहना करते हुए कहा कि इस विनाशकारी त्रासदी के रोकथाम के लिए आपका कार्य निश्चितरूप से अनुकरणीय है। देश और समाज को इसी सहयोग की आवश्यकता है।इस मौके पर आज़ाद समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह ,प्रवक्ता निज़ाम खान,महामंत्री सराफत खान ,शैलेश वर्मा,मक़सूद अंसारी,समाज सेवीश्याम सुंदर सिंह लहुरी काका, फहीम खान,बबलू।प्रधान अझुई नन्हे खान ,प्रधानअनिल बिसानी,प्रधान रिंकू सिंह कटावा,मसूद अहमद अफलेपुर, ताज खान पुर प्रधान मोहम्मद जकी, हरिहर ईशापुर प्रधान ,सरवर खान ,नफीस खान ,राजू मिश्रा,पूर्व प्रधान दादुपुर नसीम,छवि अग्रगरी आदि लोग उपस्थिति रहे।