डीएम व एसपी ने किया क्षेत्र का निरीक्षण

सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा द्वारा नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान केएनआईटी परिसर फरीदीपुर पहुंचकर जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक महोदय द्कोरेन्टाइन में रह रहे लोगों को  कोरेन्टाइऩ  महत्व के विषय में बताया गया । खाने-पीने, की व्यवस्था को देखा गया व नियमित रूप से साफ-सफाई, सेनेटाइजर व साबुन आदि की व्यवस्था के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।    जनपद मे भ्रमणशील रहकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीधक द्वारा जनपद सीमा पुलिस चेकपोस्ट बार्डर जमोली (दखिनवारा) पहुंचकर मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों से विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी ली और अधिकारी द्वय ने संयुक्त रूप से निर्देशित किया कि किसी भी दशा में बाहरी व्यक्तियों/वाहनों को कदापि प्रवेश न दिया जाये। जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक द्वारा सस्ते गल्ले की दुकान सैद खानपुर व पुरखीपुर पहुंचकर गरीबों को वितरण किये जा रहे खाद्यान्नों के बारे में जायजा लेते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने तथा साफ-सफाई एवं सेनेटाइजर आदि के विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दुकानदार को दिये