सुल्तानपुर, 11 अप्रैल। प्रताप सेवा समिति द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 की ओर से गभड़िया स्थित पुलिस चौकी के बगल वाली गली में गरीबो को खाद्यान्न, बच्चों को बिस्किट और किशोरियों को नैपकिन वितरित किया गया।
कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के निदेशक विजय विद्रोही ने कहाकि देश में आई इस आपदा में पूरा समाज गरीबो के साथ है। बशर्ते ध्यान इस बात का दिया जाना चाहिए को सहयोग पात्र लोगो तक पहुंचे।
संस्था उपाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहाकि संस्था बच्चों के लिए 1098 के माध्यम से काम कर रही है जिन्हें ऐसे बच्चे मिलें जिनको सहायता की जरूरत हो उनके बारे में सूचना संस्था को तत्काल दें।कोई बच्चा भूखा और अनाथ न रहें। इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य प्रवीन ड्रिरोलिया पिंटू, सत्य प्रकाश गुप्ता, कृपा शंकर, संजय, सीमा श्रीवास्तव, सरिता यादव, अर्चना, सत्यांशु, अशोक श्रीवास्तव तथा स्थानीय सभासद मंगरु प्रजापति आदि के खाद्य सामग्री में आता चावल, बिस्किट व नैपकिन वितरित किया।
चाइल्ड लाइन 1098 ने वितरित किया खाद्य सामग्री, बिस्किट व नैपकिन