भारत विकास परिषद शाखा कुशभवनपुर ने किया बेसहारा पशुओं के भोजन पानी का प्रबन्ध

सुलतानपुर)आज रेलवे स्टेशन रोड से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया । जिसमें भारत माता के चित्र पर आरएसएस के जिला प्रचारक प्रवेश जी द्वारा पुष्प अर्पित कर नारियल फोड़ कर तथा दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया । 
उक्त अवसर पर सांसद मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि रंजीत सिंह द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए कहा गया कि सांसद महोदया ने कल ही पशुओं की सहायता हेतु नागरिकों का आह्वान किया जिस क्रम में भारत विकास परिषद कुशभवनपुर के उत्साही सदस्यों ने तुरंत प्रभावी कदम बढ़ाते हुए आज एक नई मिसाल कायम की ।
संस्था के सचिव आलोक कानोडिया ने कहा कि हम लोगों का नगर के विभिन्न 21 स्थानों पर बेसहारा पशुओं हेतु जल पात्र रखने की व्यवस्था प्रस्तावित है । जिस क्रम में आज 11 स्थानों पर जल पात्र स्थापित किए गए ।
उक्त कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के संस्थापक सदस्य गोवर्धन कानोडिया , डॉ सत्येंद्र गुप्त , प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल बरनवाल तथा शाखा के संरक्षक अरुण श्रीवास्तव , विक्रम बृजेन्द्र सिंह , अध्यक्ष डॉ ए एन सिंह उपस्थित रहे । इनके अतिरिक्त भाजापा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल , सभासद दिनेश चौरसिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।  
कार्यक्रम को सफल बनाने में धनंजय मुखर्जी,मनोज, माधव,कमलजीत,संतोष,अंकुर,सुनील,प्रशांत,गोपाल,अमित,विष्णु अग्रहरी,विवेक का विशेष योगदान रहा ।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के वरिष्ठ सदस्य प्रवीण ड्रोलिया पिंटू ने आए हुए सभी आगंतुकों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम में पूर्णतः सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखा गया ।