अधिकारियों की मौजूदगी में शालीमार मैरिज लांन से रवाना किये गए 81 लोग

सुलतानपुर।* कोविड19: कोरोना वायरस की भयावहता ने जिस तरह दुनियाँ को हिलाकर रखा हैं ।उसका खौफ देश,परदेश ही नही गांव मुहल्ले तक में दिख रहा हैं ।और इसके बचाव के इंतेजाम में सरकार ने कोई कसर नही छोडी बावजूद इसके जानलेवा कोरोना वायरस ने देश में भी दस्तक देकर कई जान ले चुका हैं ।इसे फैलने से रोकने के लिए शासन,प्रशासन और समाजसेवियों ने रातदिन एक कर लोगों तक हर जरूरत की चीजे पहुँचाने और बचाव के तरीके पर काम कर रहा हैं ।


*पिछले दिनो परदेश में रोजी रोटी कमाने वालो पर जब कोरोना संकट का साया मंडराने लगा तो लोग अपने गृह जनपद वापस होने लगे ।ऐसे मे परदेसियों के वापसी से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढने लगा ।आनन फानन में सरकारें जिला प्रशासन के जरिये आनेवाले परदेसियों को जो जहा पहुँचा वही क्वांरेंटाइन करने के आदेश के अनुपालन में उन्हे 14 दिनो के लिए रोक लिया गया और उनके खाने,पीने रहने का बेहतरीन इंतेजाम किया गया जिससे क्वांरेंटाइन किये गए लोगों को परेशानी न हो ।जिले में भी कई जगह बाहर से आनेवाले लोगों को क्वांरेंटाइन किया गया हैं ।जिसमें से आज 81 लोगों को पूरी सुविधाओं के साथ उनके गृह जनपद भेजा गया ।शहर स्थित समाजसेवी पप्पू रिजवान का न्यू शालीमार मैरिज लांन हैं ।जिसमें 115 लोगों को क्वांरेंटाइन किया गया था ।जिसमे आज 81 लोगों ने समस्त जांच पड़ताल के साथ ही क्वांरेंटाइन की निर्धारित समय सीमा पूरी कर लिया था ।जिसमे 12 महिलाएं 8 बच्चे और 61 पुरूषों को परिवहन निगम की बसों से उप जिलाधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी नगर,तहसीलदार,ईओ नगर पालिका,शहर कोतवाल,नायब तहसीलदार,गभडिया चौकी इंचार्ज व समाजसेवी पप्पू रिजवान मौजूद रहें ।जाने से पहले सभी को खाना खिलाया गया और रास्ते के लिए उन्हे बिस्किट और पानी की बांटल देकर रवाना किया गया ।साथ ही उन्हे घर पर पहुँचने के बाद कैसे रहना हैं ।क्या करना और क्या नही करना इसके बारे मे जागरूक किया गयासमाजसेवी पप्पू रिजवान ने क्वांरेंटाइन किए गए लोगों की रवानगी पर उन्हे बिस्किट,पानी देते हुए कहाकि आपलोग यहा इतने दिनो तक रहे यदि कोई कमी रह गई हो तो मांफ करना साथ ही उन्होने जानेवाले महिलाएं,बच्चे व पुरूषों से बडी आत्मीयता से कहा अलविदा मेरे भाई,बहन व बच्चों अपना ख्याल रखना*