9 अप्रैल को शबे बरात घर पर मनाएं मुस्लिम कब्रिस्तान न जाएं - मौलाना लतीफ

सुलतानपुर।यूपी के सुल्तानपुर में शहर काजी ने मुसलमानों को कोरोना संकट के बीच नेक सलाह दी है। उन्होंने बाकायदा एलान करके कहा है कि ९ अप्रैल को शबेबारात का त्योहार मुस्लिम घर पर ही मनाएं। लॉकडाउन के अन्य दिनों की तरह इस रोज भी घर पर ही रहें। घर पर ही नफ्ली नमाज अदा करें और वहीं से बुजुर्गों की रूह को सवाब ब पहुंचाएं। मौलाना ने इस दिन कब्रिस्तान न जाने की खास तौर पर हिदायत दी है। मौलाना लतीफ ने कहा है कि देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है। सरकार ने तमाम पाबंदियां लगा रखी हैं। जिनका मुस्लिम समाज पालन करे। अपनी जिम्मेदारियों का पूरी सजगता से निर्वहन करे।जिससे देश को इस महामारी से मुक्ति मिल सके।