सुलतानपुर। दिनांक-28.03.2020 को पंकज गुप्ता पुत्र लाल जी गुप्ता निवासी-करौदिया चुनहा,थाना-कोतवालीनगर,जनपद-सुलतानपुर द्वारा सोशल मीडिया वाट्सऐप (WhatsApp) पर झूठी एवं भ्रामक सूचना (प्रताप निषाद पुत्र शेषराम निषाद निवासी लाला का पुरवा मजरे भण्डरा परशुरामपुर को कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के सम्बन्ध में) पोस्ट कर असंतोष एवं डर का माहौल पैदा किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना-कुडवार में मु0अ0सं0-122/20 धारा-505भा0द0वि0 व 67A IT ACT अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
WhatsApp पर झूठी एवं भ्रामक सूचना प्रसारित करना युवक को पड़ा महंगा