सुलतानपुर।गोमती मित्रों की सलाह मान जाएं,स्वच्छता अपनाएं कोरोना भगाएं गोमती मित्र मंडल ने आज रविवार को साप्ताहिक श्रमदान के साथ ही कोरोना को लेकर के एक जागरूकता अभियान भी चलाया,सीता कुंड धाम परिसर एवं इर्द-गिर्द मोहल्ले में रहने वाले लोगों को बताया गया कि बचाव ही कोरोना का इलाज है और सबसे अहम चीज 'स्वच्छता अपनाएं,कोरोना भगाएं", लोगों ने गंभीरता से बातों पर अमल करते हुए गोमती मित्रों को आश्वस्त किया कि मोहल्ले वासी भी इस संदेश को और आगे प्रचारित प्रसारित करने का प्रयास करेंगे, श्रमदान कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियान प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,राम क्विंचल मौर्या,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेश पाठक,भोले कसौंधन, ओमप्रकाश कसौंधन,विपिन सोनी,रूद्र विश्वदीप,विशाल सिंह,जय नाथ,अर्जुन, वासु,अभय आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।।
स्वच्छता अपनाएं,कोरोना भगाएं गोमती मित्रों की सलाह