सुलतानपुर।फाइनल टचअप की ओर हैं प्रेस क्लब,सुल्तानपुर विधायक ने कहा वे भी देंगे अपनी निधि से लाखो रु की धनराशि सांसद के निर्वाचित होने व प्रथम आगमन पर उपजा के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी की अगुवाई में सैकड़ो पत्रकारों ने जिला पंचायत सभागार में मेनका को सम्मानित किया गया था।उस दौरान पत्रकारों की मांग पर सासंद ने प्रेस क्लब को जीर्णोद्धार कराने की बात कही थी,उसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने प्रेस क्लब के मरम्मतीकरण के लिये 5 लाख रु धनराशि अवमुक्त की थी,समय समय पर जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह प्रेस क्लब में कराए जा रहे कार्यो की देख रेख करते रहे।जो अब फाइनल होने की ओर है।आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पीसी के समापन के बाद विधायक सूर्यभान सिंह जी से अनिल जी व संरक्षक मनोराम पांडेय गुरु जी ने पहली मंजिल हेतु हाल व इंटरनेट ,कम्प्यूटर समेत सेवाओ से लैस कराने की बात कही तो वे बोले कितना लगेगा,05 लाख रु की सहायता मांगी गई,जिस पर स्वीकृत जताई।तत्काल अनिल जी की अगुवाई में यूपी जर्नलिस्ट एशोसिएशन के पैड पर लिखित अनुरोध उनके आवास पर किया गया।उन्होंने जल्द ही लगभग 05 लाख लाख रु देने की घोषणा की।इस मौके पर अनिल द्विवेदी जी,अनुराग द्विवेदी,राकेश तिवारी,इंद्र नरायन तिवारी,पंकज पांडेय,महेश नरायन दुवे आदि मौजूद रहे।
सुल्तानपुर विधायक ने कहा वे भी देंगे अपनी निधि से लाखो रु की धनराशि प्रेस क्लब को