सोशल मीडिया पर है पुलिस की नजर

सुलतानपुर। “सुलतानपुर पुलिस का बड़ा खेल” नाम के शीर्षक से झूठी व भ्रामक खबर व्हाट्सअप ग्रुप में वायरल की गयी । वायरल करने वाले व्यक्ति  से टेलीफोन पर वर्ता कर खबर की सत्यता के सम्बन्ध में साक्ष्य मांगे गये तो खबर  से सम्बन्धित कोई भी साक्ष्य उपलब्ध नही करा सके। आप सभी से अनुरोध है कि पुलिस को प्रेरणाहीन करने की जगह पुलिस का उत्साहवर्धन करे जब आप अपने घरों में है तो पुलिस रोड पर खड़े होकर आपकी सुरक्षा का कार्य कर रही है। ऐसे समय में ऐसे भ्रामक एवं असत्य खबरों के कारण पुलिस का मनोबल गिरता है। अतः आप लोगो से निवेदन है कि  कोई भी खबर पोस्ट करने से पहले उसकी सत्यता की जाँच  करने एवं पुष्टि के उपरान्त ही मीडिया ग्रुपो में पोस्ट करे।