सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्रामीण पत्रकार होते हैं मद्दगार: सांसद

सुलतानपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री/सासंद मेनका संजय गाँधी ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रेस इंफारमेशन ब्यूरो(पी0आई0वी) के तत्वाधान में एक दिवसीय ग्रामीण कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व राष्ट्रगान के साथ किया। सांसद ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार सरकार के विकास कार्य में सबसे बड़े मद्दगार होते हैं। सरकार की योजनाएं गाॅव के पात्र व गरीबों तक पहंुच रही है। इसमें 
            ग्रामीण मीडिया की बड़ी भूमिका होती है। श्रीमती गाँधी ने कार्याशाला में समस्त पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में हमारी सरकार की ऐसी योजनाएं संचालित हैं, जो ग्रामीणांचलों में नहीं पहंुच पाती हैं, जिसकी उनको जानकारी नहीं होती है। ऐसी योजनाओं को ग्रामीण पत्रकारों के माध्यम से ही जानकारी हो पाती है। उन्होंने सभी पत्रकारों से अपील की है कि जनपद के विकास में जो भी खामियां हों और जो सही हो उसे निष्पक्ष तरीके से अपने समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित करें, जिससे की सरकार की योजनाओं में जो भी खामियां हो उसे पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में आप सब की बहुत बड़ी भूमिका होती है। गाॅवों में जागरूकता पैदा करने के लिये ग्रामीण मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका होती है। ग्रामीण मीडिया एक माध्यम होती है, जो शासन/प्रशासन के विकास में सहायक होती है। मा0 सांसद जी द्वारा पाॅच लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन चेक का भी वितरण किया गया।
            अपर महानिदेशक रीजन उ0प्र0 आर0पी0 सरोज ने अपने सम्बोधन में पत्रकारों के कल्याण हेतु चलायी जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि दक्षिण भारत के पत्रकारों ने यहां की पत्रकारों की अपेक्षा ज्यादा लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण मीडिया से वार्तालाप का उद्देश्य यही है कि पत्रकार केन्द्र द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से रूबरू हो सके और उसका अधिक से अधिक लाभ उठाकर ग्रामीणांचलों तक पहंुचा सकें।  संचालन क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी श्रीकांत श्रीवास्तव ने किया। 
            इस अवसर पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सक्सेना,  भारी संख्या में पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे।