सुल्तानपुर । कोरोना वायरस से मदद के लिए सपा विधायक अबरार अहमद ने अपनी निधि से दिए दस लाख रुपये । सपा विधायक अबरार अहमद ने कोरोना वायरस से फैल रही महामारी से बचाव के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं । उन्होंने इसौली विधानसभा क्षेत्र वासियो की मदद के लिए अपनी निधि से दस लाख रुपये देने की घोषणा की है । इस आशय से संबंधित एक पत्र उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को लिखा है। सीडीओ को लिखे पत्र में अबरार अहमद ने कहा है कि कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए मेरे विधानसभा के समस्त विकास खंडों में स्थापित स्वास्थ्य केंद्रो में सामान रुप से थर्मल स्कैनर, मास्क और सैनेटाइजर वितरित किया जाना अत्यंत आवश्यक है । ऐसे में मेरी विधान मण्डल निधि से दस लाख रुपये निर्गत करने का कष्ट करें । विधायक ने कहा कि जरूरत पड़ने पर और भी रुपया देंगे ।
सपा विधायक ने दिया 10 लाख रूपय अपनी निधि से कोरोना वायरस से बचाव के लिए