रवानिया पश्चिम गांव में घटित घटना पुलिस ने क्या कहा

सुलतानपुर।कुड़वार थाना क्षेत्र  के अन्तर्गत रवानिया पश्चिम गांव में घटित घटना के सम्बन्ध में मजरुब हीरालाल यादव की आज  ईलाज के दौरान लखनऊ अस्पताल में मृत्यु हो गयी है।  पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्त -1. चन्द्रभूषण उर्फ लिटिल पुत्र गोरखनाथ उर्फ लाल सिंह निवासी- रवानिया पश्चिम थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर 2. HS.No. 128A लवकेश भूषण उर्फ सोनू उर्फ मोनू पुत्र गोरखनाथ निवासी- रवानिया पश्चिम थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर 3. रवि सिंह उर्फ अमूल पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी- रवानिया पश्चिम थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर  4. इन्द्रेश तिवारी पुत्र जटाशंकर तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है व शेष अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु  स्वाट टीम व पुलिस की टीम बनाकर लगातार दबिश दी जा रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।