रैन बसेरा में रुके लोगों का हालचाल लिया पुलिस अधीक्षक ने

सुलतानपुर । पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा द्वारा नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान दुसरे राज्यो एवं जनपद से आ रहे लोगो के लिए बस स्टाप पर बनाये गये रैन बसेरा में रुके लोगो का हालचाल लिया तथा इसी दौरान कुछ लोग जो अन्य राज्यो व जिलो से आ रहे है उन्हे रैन बसेरा में रुकवाया गया व उनके भोजन की व्यवस्था हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया तथा मेडिकल परीक्षण के उपरान्त उन्हे उनके गन्तव्य तक पहुचाने के लिए बताया