राजकीय इंटर कॉलेज,सुल्तानपुर
अपील
हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लोकडाउन की घोषणा की गई है ।इसे सफल बनाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं तथा अभिभावको से अपील है कि इस वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु एक मात्र उपाय सामाजिक दूरी बनाना ही है,ताकि इस संक्रमण की श्रंखला को तोड़ा जा सके।
अतः सभी छात्र छत्राओ तथा अभिभावकों से आग्रह है कि अपने घरों में रहे तथा बाहर न निकले एवं आस पास के लोगों को भी जागरूक करे ।अति आवश्यक कार्य होने की स्थिति में मॉस्क लगाकर ही बाहर निकले तथा साबुन से बार बार हाथ धोते रहे ।सर्दी ,जुकाम ,बुखार एवं सूखी खांसी होने पर चिकित्सक से सम्पर्क करें ।यदि आपके पड़ोस में कोई संदिग्ध कोरोना संक्रमित व्यक्ति हो तो उसकी सूचना पुलिस अथवा जन प्रतिनिधि को दे।