पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी पेश की मानवता की मिसाल

सुलतानपुर।-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर पूरे देश हुए 21 दिनों की लॉक डाउन में पीड़िता महिला *सीतापति पत्नी सुखदेव निवासी ग्राम कुशवाहा थाना हलियापुर* ने डायल 112 पर किया फोन,महिला ने बताया घर में नही अनाज का एक भी दाना, भूखे रहकर घर मे रहने को है मजबूर,जानकारी के मुताबिक महिला है गर्भवती,रोजी रोटी कमाने के लिए महिला का पति बाहर करता है काम,लॉक डाउन के दौरान महिला पति सुखदेव मेरठ में है फसा *डायल 112 कर्मियों ने हलियापुर थानाध्यक्ष मो०अरशद खान* को पीड़िता के बारे में दी सूचना,फिर क्या था थानाध्यक्ष ने बिना देरी के *राशन की उचित मात्रा* में व्यवस्था कर पहुँच गए पीड़िता महिला के घर,महिला के घर पुलिस द्वारा खाने पीने की उचित व्यवस्था पहुँचने पर महिला के साथ साथ उसके मासूम बच्चो के चेहरे भी खुशी से खिल गए,थानाध्यक्ष मो०अरशद ने महिला सीतापति को राशन देते हुआ कहा कि अपना और अपने बच्चे का ध्यान रखे, घर मे रहे सुरक्षित रहे, किसी भी तरह की दिक्कत हो हलियापुर पुलिस सभी क्षेत्र वाशियो के 24 घण्टे मुस्तैद सुल्तानपुर । बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह का सराहनीय कार्य । खाने के सामान न होने की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष पहुचे दिव्यांग के घर । थानाध्यक्ष ने खाने पकाने की खाद्य सामाग्री दी । कहा कि किसी और सामान की जरूरत हो फ़ोन कर सूचना देना ।