सुलतानपुर। नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा RKR-स्पर्श-“ब्लाइन्ड” जूनियर हाईस्कूल राजेन्द्र नगर जेल मोड़ गभाडिया-के प्रबन्धक को बच्चो के लिये आवश्यक खाद्य सामग्री, मास्क,ग्लब्स व सेनेटाइजर उपलब्ध कराया
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बच्चो के लिये आवश्यक खाद्य सामग्री, मास्क,ग्लब्स व सेनेटाइजर उपलब्ध कराया