*पोस्ट वायरल कर एसपी सुल्तानपुर ने किया सैल्युट*
"कोरोना वार " में लड़ रहे है सभी अधिकारी कर्मचारी को "आल दा बेस्ट"
सबसे पहले सभी मेडिकल डॉक्टर जो दे रहे अपना बेस्ट
उनको सैल्यूट और आल थे बेस्ट ।
उन्हें पता कि वायरस का डर हर समय होगा ।
परिवार की और देखकर चलने से पहले एक दबाव होगा ।
उन्हें पता है संसाधन है कम
तो मरीजों की उम्मीदों का भी दबाव होगा
फिर भी जितने का है जज्बा तो मेरा पहला सलाम इन मेडिकल स्टाफ को होगा।
दूसरा सलाम मेरा प्रशासन पुलिस की टीमों को होगा।
जानते है कि उनका काम बडा मुश्किल होगा ।
हर जरूरत के सामान की सप्लाई की चिंता होगी।
मरीजों को समझने समझाने के भूमिका होगी ,
सबको मनाना होगा सोशल distanting के लिए
पर खुद को सबके बीच में खड़े करना होगा ।
में कल से देख रहा हूं उनकी बिना मास्क गस्त लगाते हुए ,
उनको ऐसे देखकर उनके परिवार का सोचो ,
हाल क्या होगा ।
उन सभी को मेरा सल्यूट एंड आल दा बेस्ट ।
बैंक कर्मियों को भी मेरा सलाम होगा ।
हर जरूरी काम को चलाते हुए हाथ उनका ही होगा ।
संकर्मित नोटों को छूते हुए
बस देश के उम्मीदों का उन्हें ध्यान होगा ।
सफाई कर्मियों को सलाम अलग से होगा।
सब गंदगी को साफ करने का काम उनका होगा ।
हर संक्रमण से उनका सामना होगा ,
उम्मीद है सभी का सहयोग उनके साथ होगा ।
मनोबल कम ना ही मेरे सैनिकों का
सबसे बड़ा सलाम उन्हें होगा ।सब बॉर्डर सील कर कोरोना को रोकने का काम उनका होगा ,
२४ घंटे नजर लगाकर देखना होगा ।
हर कोई ना डरे देश में
इसीलिए उन्हें बॉर्डर पर डटना होगा ।
आखिरी सलाम उन सभी देशवासियों को ,
जिनके जिम्मे दिहाड़ी खोने वालों को बचाने का जिम्मा होगा ।
मत खाइए पीजिए बाहर उनके दुकान से
पर उन्हें सहयोग कीजिए आपस में ,
तभी देश खुलने पर वह आपकी सेवा में खड़ा होगा ।
*सतर्क रहे -सुरक्षित रहें*
पोस्ट वायरल कर एसपी सुल्तानपुर ने किया सैल्युट