सुलतानपुर। अभियुक्त अनुज कुमार शर्मा पुत्र अक्षयलाल निवासी-क्षीर प्रेमनगर, थाना-पीपरपुर, जनपद-अमेठी, जो मु0अ0सं0-216/2020 धारा-411भा0द0वि0 में दिनांक-06.03.2020 से जिला कारागार सुलतानपुर में निरुद्ध था। दिनांक-23.03.2020 से वास्ते ईलाज जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। दिनांक-25.03.2020 को चिकित्सालय से कहीं लापता हो गया था। *कल दिनांक-26.03.2020 को SHO ओमवीर सिंह,व0उ0नि0 अमरेन्द्र बहादुर सिंह,का0संजय सिंह,का0विजय यादव,का0अमन प्रताप,रि0का0अजय कुमार,थाना-कोतवाली नगर,द्वारा उसके निवास स्थान क्षीर प्रेमनगर,थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी से गिरफ्तार कर लिया गया है व जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया