पेंशनरों की सामान्य समस्याओं के निराकरण हेतु दूरभाष नं0 जारी

सुलतानपुर।/वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे ने कोषागार सुलतानपुर से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त सम्मानित पेंशनरों को सूचित किया है कि संचारी रोग ‘‘कोरोना वायरस‘‘ कोविड-19 के संक्रमण से  बचाव के दृष्टिगत पेंशन सम्बन्धी सामान्य समस्याओं हेतु व्यक्तिगत रूप से कोषागार में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है। 
उन्होंने कोषागार सुलतानपुर से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों  से अपील की है कि यथा सम्भव अपनी समस्याओं से कोषागार को उनके (वरिष्ठ कोषाधिकारी) मो0नं0-8765923685, सहायक कोषाधिकारी के मो0नं0-8765923688, लेखाकार पेंशन मो0नं0-9415091650 एवं लेखाकार पेंशन(आर्मी, अन्य प्रान्त एवं रेलवे) के मो0नं0- 9616814506 पर अवगत करायें, समस्याओं का निस्तारण कोषागार स्तर से 15 दिवस में करते हुए सम्बन्धित को कृत कार्यवाही से दूरभाष पर ही अवगत कराया जायेगा।