पीआरबी के कार्य की प्रशंसा की परिजनों ने

सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीआरबी 2804 के कर्मचारी अपने रूट चार्ट के अनुसार गश्त कर रहे थे तभी सडकौडा गांव के समीप दो बालिकाएं रीतू मौर्या पिता विजयनाथ व वन्दना पिता सुरेश मौर्या जो गांव मझली की रहने वाली थी ने पीआरबी को हाथ देकर रोका और कहा भईया हम लोग धर्मा देवी बद्री प्रसाद इंटर कॉलेज से पेपर देकर लौट रहे थे तभी अचानक तेज बारिश होने लगी


जिसकी वजह से हम लोगों को बहुत देर हो गई है और कोई वाहन नहीं मिल रहा है कृपया हम लोगों को घर तक छोड़ दीजिए हमारे घरवालें बहुत परेशान हो रहे होंगे दोनों बालिकाएं बारिश के कारण बहुत भीगी हुई थी और ठंड से कांप रही थी !पीआरवी- 2804 के सिपाही कपिल सिंह यादव द्वारा तत्काल आरो0आई0पी0 को सूचना देते हुए बालिकाओं को उनके घर तक जिसकी दूरी लगभग 7 कि0मी0 थी सुरक्षित छोड़ दिया गया, पीआरबी के इस कार्य के लिए बालिकाओं के परिजनों ने पीआरबी-2804 के कर्मचारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया