मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा 12 मार्च को अपरान्ह 12ः30 बजे कौशल सतरंग के शुभारम्भ सम्बन्धी दूरदर्शन उ0प्र0 पर होगा सजीव प्रसारण

सुलतानपुर/प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर व अधिक अवसर उपलब्ध कराने तथा उनके उद्यमिता विकसित करने की दृष्टि से 12 मार्च को लोक भवन से मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा अपरान्ह 12ः30 बजे कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा, जिससे प्रदेश के युवाओं के लिये कौशल प्रशिक्षण हेतु उपयुक्त वातावरण सृजित करने के उद्देश्य से रोजगार के बेहतर व अतिरिक्त अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। 
         यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र ने देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन उ0प्र0(डी0डी0यू0पी0) द्वारा 12 मार्च को अपरान्ह 12ः30 बजे से 02ः30 बजे तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर उक्त कार्यक्रम का प्रसारण विकास भवन सभागार में प्रोजेक्टर/एल0ई0डी0 के माध्यम से किया जायेगा। इसी प्रकार सभी तहसीलों एवं ब्लाकों पर अपरान्ह 12ः30 बजे से सजीव प्रसारण एल0ई0डी0 टीवी के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम को देखने हेतु मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्टेट होल्डर्स, युवाओं को भी आमंत्रित किया गया है। 
उन्होंने परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0), उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सेवा योजन अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, प्रधानाचार्य नोडल पाॅलीटेक्निक, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी, निदेशक आर0सेट्टी,  पंकज सिंह,  राम निवास अग्रवाल उद्योग प्रतिनिधि से अपेक्षा की है कि उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करें।