मुख्य मार्ग व गलियों में  पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया एसपी ने

सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा द्वारा नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान जनपद के मुख्य मार्ग व गलियों में  पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया व जो भी आवश्यक सामग्री की  दुकाने खुली हुई थी उऩ्हे शख्त हिदायत मुनासिब की गयी कि दुकान पर अऩावश्यक भीड़ न लगने दे सामग्री की बिक्री सोशल डिस्टेन्स बना कर ही की जाये। पुलिस अधीक्षक  द्वारा आने जाने वाले वाहनो को रोक कर भी  कडाई से पूछताछ की गयी। तत्पश्चात द पुलिस भ्रमण कर पुलिस कैन्टीन का मुआयना किया गया अधिकारी/कर्मचारीगण को आदेशित किया गया कि कैन्टीन मे किसी भी आवश्यक सामग्री की कमी नही होनी चाहिये व आप लोगो द्वारा पुलिस लाइन परिसर में स्थित आवास में डोर-टू-डोर सामान भी पहुँचाया जाये ताकि परिसर के अन्दर लाकडाउन के नियमों का पालन हो सके। कैन्टीन के अन्दर खरीदारी  के लिये एक समय में मात्र एक ही व्यक्ति प्रवेश करेंगा।