सुलतानपुर। विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस से रोकथाम में सहयोग हेतु मानव अधिकार कंजर्वेशन संस्था ने आम जनता के बीच किया निशुल्क मास्क वितरण ।
मानव अधिकार कंजर्वेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के नेतृत्व में जिला प्रभारी सरदार महेंद्र पाल सिंह व जिला महासचिव सारथी कसौधन सहित सभी पदाधिकारियों ने आजाद पार्क बस स्टेशन के आसपास पांच सौ की संख्या में निशुल्क मास्क का वितरण आम जनता में किया ।
इस अवसर पर इलियास खान, नरोत्तम कनोडिया, सुरेश सोनी, अमित जायसवाल, संजय कसौधन, राजेश पाण्डेय, पवन कुमार कसौधन, रामदीन अग्रहरि , अरविंद कुमार पाण्डेय एड, देवता दीन निषाद एड आदि का सहयोग रहा ।