लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 8 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की पुलिस ने

सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी इंदुमती  पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा द्वारा नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान जनपद में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया व  लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी अपील की गयी कि जनपद मे धारा-144 लागू है। मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। कही पर भी भीड़ न लगाये। लोगो से सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे। अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे। देश में महामारी की स्थिति में जनपद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 8 व्यक्तियों के खिलाफ जनपद की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए FIR पंजीकृत करने की तैयारी की जा रही है।