सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देश पर नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान जनपद के सीमाओं की चेकिंग की गयी । एसपी ने थाना धम्मौर के चौकी अळीगंज अन्तर्गत अमेठी बार्डर को चेंक किया । पुलिस का दावा है जनपद में लाकडाउन का पूर्णतयां अनुपालन कराया जा रहा ।पुलिस अधीक्षक ने बधुआकलां पैदल गश्त कर लोगो को घरो में रहने की अपील की ।तत्पश्चात थाना कोतवाली नगर क्षेत्र व अमहट चौराहे पर आने जाने वाले लोगो की चेकिग कर अनावश्यक घूम रहे 6 लोगो को पकड़ कर कोतवाली नगर भेजा गया । मेडिकल स्टोरो मे दवाईया लेने वालो लोगो को जागरुक करते हुए सोशल डिस्टेन्सिग बनाकर दवाईया लेने हेतु जागरुक किया
लॉक डाउन में घूमने का चस्का,6 लोग पकड़कर भेजे गए कोतवाली