लाँकडाउन की स्थिति जानने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक लगातार भ्रमण पर

सुलतानपुर। कोरोना वायरस महामारी को लेकर चल रहें लाँकडाउन का जायजा लेने और मातहतों को जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाने को लेकर स्वयं कमान संभाल कर जनपद में लगातार भ्रमण कर रही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गांव,गली,मोहल्ले व कस्बे में पहुँच कर स्थिति पर नजर रख रहें हैं ।ये नजारा रोडवेज बस स्टाप के पास का हैं ।जहा जिलाधिकारी सी,इन्‍दूर मती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा मातहतों के साथ इक्का-दुक्का आने-जाने वालो को रोक कर पूंछताछ करते नजर आये ।संतुष्ट होने पर ही आगे जाने की अनुमति के साथ ही कोरोना वायरस की भयावह से जागरूक भी किया ।मौके पर टीआई हरी राम यादव,बस स्टाप चौकी इंचार्ज नियाज़ी हुसैन,यातायात व कोतवाली नगर पुलिस तथा गार्ड रहें मौजूद