गाजियाबाद/कोरोना के संदिग्धों को बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों पर ही आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन संदिग्धों के मोहर लगाकर इन्हें घरों के अंदर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में संदिग्ध नहीं मान रहे हैं और घरों से बाहर निकल रहे हैं। मंगलवार को भी क्रांसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में होम आइसोलेट किया गया एक संदिग्ध और मुरादनगर की न्यू डिफेंस कॉलोनी में ऑस्टेलिया से लौटे तीन संदिग्ध खुलेआम घूमते पाए गए।गाजियाबाद के सीएमओ डॉ एनके गुप्ता ने कहा कि होम आइसोलेट किए गए संदिग्धों का खुलेआम घूमना खतरनाक हैं। कोई भी मोहर लगा हुआ संदिग्ध खुलेआम घूमता मिले तो तत्काल पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दें। इसे तत्काल एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
कोरोना संदिग्धों पर कार्रवाई की तैयारी